उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: दून समेत 8 जिलों में तीव्र बौछार के आसार; तराई में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान

Advertisement

उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल प्रदेशवासी के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब राज्य में अब भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उम्मीदें, धामी सरकार के नए निवेश स्थानों से जुड़ेंगे विकास के किस्से

हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में आज तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आयोजित सेलेब्रेटरी रोगाणुरोधी प्रतिरोध सप्ताह में चिकित्सा जगत एक साथ

 बादलों के बीच उमस भरी गर्मी, पारा 34 डिग्री के पार

तराई में लगातार तीन दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं। बीच में हल्की से मध्यम बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी यही स्थिति शनिवार व आगे भी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  सामर्थ्य और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: बिल लाओ इनाम पाओ योजना की मुद्दों में वृद्धि

Most Popular

To Top