उत्तराखंड

Uttarakhand News: CM धामी पिथौरागढ़ को देंगे बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा संचालित करने की योजना पर गंभीरता से कार्य कर रही है। एक एयरलाइन ने इसके लिए सहमति भी प्रदान कर दी है। उन्होंने विधायक मयूख महर से फोन पर वार्ता कर सरकार द्वारा हवाई सेवाओं के संचालन के संबंध में जानकारी दी।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार उड़ान योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा चालाने की योजना को गंभीरता से अग्रसर कर रही है। एक एयरलाइन ने इसके लिए सहमति दी है। उन्होंने विधायक मयूख महर के साथ फोन पर वार्ता की और सरकार द्वारा हवाई सेवाओं के संचालन से जुड़ी जानकारी दी, साथ ही बेस अस्पताल की सभी सुविधाओं को भी सुधारने के लिए कदम उठाने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट समिट देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के लिए एयरपोर्ट जौलीग्रांट से दिलाराम चौक तक निरीक्षण करते हुए निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का मूल्यांकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

प्रदेश में पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा आरंभ करने की केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है, हालांकि इसका अभी तक संचालन नहीं हुआ है। कांग्रेस विधायक मयूख महर वर्तमान में हवाई सेवा की शुरुआत और बेस अस्पताल के संचालन समेत पांच सूत्रीय मांगों पर धरना दे रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे फोन पर बात की।

यह भी पढ़ें 👉  सहयोग:पांच साल के कार्यकाल मे मीडिया का रहा पॉजिटिव सहयोग,रतूड़ी ने गिनाई उपलब्धि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा के संचालन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। बेस अस्पताल को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के साथ संबद्ध किया जाना है। मेडिकल कालेज के पदों की स्वीकृति और नियुक्ति के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार, मोदी की गारंटी ने भाजपा को मजबूत जीत के लिए सोलिड आधार प्रदान किया है

Most Popular

To Top