उत्तराखंड सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, निजी क्षेत्र के साथ मिलकर प्रदान होगा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा


देहरादून। उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के कई अस्पतालों को पीपीपी मोड में संचालित किया जाएगा ताकि मरीजों को और भी उत्तम उपचार प्रदान किया जा सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार को स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। राज्य सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज, हर्रावाला देहरादून में स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, हल्द्वानी में स्थित 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ ही हरिद्वार में स्थित 200 बेड के एमसीएच सेंटर को निजी क्षेत्र के सहयोग से संचालित करने का निर्धारण किया है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473