उत्तराखंड

IAS बंसीधर तिवारी का यह अंदाज निराला,इन बच्चों के साथ मनाई दीपावली

Advertisement

अपने संवेदनशील रवैये के लिए मशहूर आईएएस Banshidhar Tiwari ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस बार छोटी दीवाली मनाने वह अचानक बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए जहां निर्धन, असहाय और अनाथ बालिकाओं को सरकार मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है। मौजूदा समय में तिवारी MDDA के VC, सूचना महानिदेशक और विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इन्वेस्टर सम्मिट, शिक्षण संस्थाए भी कर रही उत्तराखंड में निवेश , पहाड़ो मे भी खुलेंगे नामी स्कूल, आज हुए MOU

जब भी समय मिलता है वह आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे उन बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं, जिन्हें स्नेह, अपनापन और उत्साहवर्धन की सबसे ज्यादा जरूरत है। तिवारी अपना, अपने परिजनों का जन्मदिन इन्हीं विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में कमल खिला, जिससे प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा और भी मजबूत हो रहा है।

आज छोटी दीपावली पर तिवारी फिर नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाया। उन्हें विशेष भोजन बनवाया। उपहार दिए और फिर उनके साथ जमकर सेलिब्रेशन किया। यहां तक कि वह गढ़वाली गानों पर बच्चों के साथ खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें 👉  दंगल:वकीलों के चुनावी दंगल मे नामांकन पत्र की बिक्री,15 को दिखेगा दमखम

 

Most Popular

To Top