उत्तराखंड

देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के इन खिलाडि़यों ने की बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण, देखें लिस्ट



सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वधान में बैल्ट परीक्षा की गई है। ये परीक्षा देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की कोच शिवानी गुप्ता द्वारा ली गई। जिसमें देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के 60 खिलाडि़यों ने की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वधान में देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर में बेल्ट परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में अलग अलग कैटेगरी थी। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि माधवन, दीक्षा देवनाथ, सलोनी, प्राची नौटियाल, अनय अग्रवाल, विनय, राघव, ध्रुव, श्री गुप्ता, अवयुक्त,रमन, दिग्विजय, ओंकार, ईवा, अवनी, आदित्य, अंशुमन, वेदांश, रियांश, करण,आरव, सोमेश सेमवाल,इशांत, सक्षम, अनुराग चमोली,शौर्य, शिवानी, पार्थ, काव्या रौतेला, वर्णिका ने यैलो बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें 👉  तबादलाः उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

कार्तिक पोरवाल, दिव्यता मान, निकिता कौशिक, अंशिका रावत, श्रेया गोला, वैष्णवी चौहान, गरिमा, योगेश, नैतिक, संजय, समष्टि, समृद्धि, विष्णु, अनुराग ने ऑरेंज बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। हर्षित भट्ट, रक्षित, अंश, श्लोक, साइमन,वीर, तविषा,तेजस्वी ने ग्रीन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।भव्या चौहान आस्था शाश्वत ने ब्लू बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। जबकि सीनियर कैटेगरी में प्रिया वर्मा, सोनाक्षी पात्रों, सानिया, जयवर्धन रमोला, सार्थक भट्ट ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अध्यक्ष डी०पी० यादव का कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जन्मदिन, कही ये बात

इस अवसर पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा , कोच विपिन डोगरा एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बैल्ट परीक्षा से खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है और वह स्वयं को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें 👉  समस्याः गंगोत्री हाईवे पर आया फिर भारी मलबा-बोल्डर, भटवाड़ी और गंगनानी के बीच हुआ बंद

Most Popular

To Top