अमेरिका की सेना की कमजोरी: 10 हजार सैनिकों की कमी का रहस्य और इसके पीछे की कहानी
एजेंसी: US military Decline अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। पर अब अमेरिका सैनिकों की जबरदस्त कमी का सामना कर रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि दो सालों में अमेरिका की सेना में 10 हजार सैनिक कम भर्ती हुए हैं। अमेरिका के युवा देश की सेना में जाने के इच्छुक नहीं। ऐसे में दुनिया में अपना वर्चस्व कायम रखने की चिंता अमेरिका को सता रही है। US military Decline
20 सालों में अमेरिकी युवाओं की धारणा में बदलाव
रक्षा विशेषज्ञ और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर नोरा बेन्साहेल बताती हैं कि पहले लोगों को यह मानने को कहा जाता था कि युद्ध के समय सभी नागरिकों को देश की रक्षा के लिए लड़ना चाहिए। लेकिन पिछले 20-30 सालों में यह धारणा बदल गई है। अब कई युवा सोचते हैं कि युद्ध करना उनका नहीं बल्कि दूसरों का काम है। सबसे बड़ी समस्या थल सेना में युवाओं की भर्ती के लिए आ रही है। वास्तव में, अमेरिका ने 1973 के बाद सैन्य भर्ती को स्वैच्छिक बना दिया था, जिससे युवाओं की भर्ती में कठिनाइयाँ आई हैं। US military Decline
अमेरिका की 95% आबादी से सेना की दूरी
अमेरिका में एक पैटर्न सालों से बना हुआ है। यहां सेना में शामिल रहने वाले लोगों के परिवार से जुड़े दूसरे सदस्य ही अमूमन सेना से जुड़ते हैं। अमेरिका में लगभग 80% फौजी ऐसे हैं, जिनके परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में जरूर रहा हो। नोरा बेन्साहेल का कहना है कि इस पैटर्न से यह पता चलता है कि देश के एक बड़े हिस्से का सेना के साथ कोई संबंध नहीं रहा है। अमेरिका की 80% आबादी को सेना के बारे में बेहद मामूली बात तक पता नहीं है। यही कारण है कि सेना से युवाओं का जुड़ना मुशकिल हो रहा है। ऐसे में उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है। US military Decline
सेना को योग्य उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे
अमेरिका में कम सैनिकों की भर्ती का एक बड़ा कारण योग्य युवाओं की कमी भी है। सेना से जुड़ने के लिए कुछ मानक होते हैं। जो युवा भर्ती होना चाहते हैं उनमें कई इन मानकों पर खतरा नहीं उतर रहे। बीते दो सालों में 29 फीसदी कैंडिडेट सेना भर्ती के मानकों पर फेल हो गए। विशेषज्ञ इसका कारण अमेरिका के युवाओं की शारीरिक क्षमता में आ रही कमी और कोविडं को मानते हैं। कोविड के बाद बड़ी संख्या में लोग मानसिक बीमारियों की चपेट में आए हैं।
सेना में तनख्वाह और लाभ कम होना भी कारण
अमेरिका सेना में नियुक्ति का काम देखने वाले जनरल जॉन के डेविस के अनुसार। पहले तनख्वाह अधिक थी और मेडिकल सहित अन्य सुविधाएँ भी थीं। पर हाल के सालों में फौजियों की सुविधाओं में कटौती हुई है और युवाओं में सेना में शामिल होने की रुचि में भी कमी आई है।”why-are-young-americans-not-joining-the-US-military-decline”