उत्तराखंड

टिहरी निवासी रितेश देव बने भारतीय सेना में अफसर

टिहरी गढ़वाल । टिहरी के ग्राम मालीदेवाल पट्टी जुबा निवासी श्रीमती रजनी एवं डॉक्टर गोपाल राम उनियाल के सुपुत्र रितेश देव कल सेना के पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना में अफसर बने हैं ।

लेफ्टिनेंट रितेश भाजपा के मीडिया प्रभारी टिहरी डॉ० प्रमोद उनियाल के भतीजे हैं। लेफ्टि० रितेश की माता -पिता पेशे से शिक्षक हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेफ्टिनेंट रितेश उनियाल ने पढ़ाई डीएसबी स्कूल ऋषिकेश से पूर्ण कर 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 10 CGPA प्राप्त किया। जबकि 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 98.20% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में 6वां तथा उत्तराखंड राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त किया था। रितेश का चयन 10+2 TES में हुआ जिसके तहत उसने 1 वर्ष गया बिहार में ऑफिसर्स ट्रेनिंग, तथा उसके पश्चात 3 वर्ष सिकंदराबाद के MCEME से इंजीनियरिंग करी। उनियाल परिवार का आजादी के पूर्व से ही सेना में अपना योगदान देने का इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

टिहरी के युवा का भारतीय सेना के अधिकारी बनने भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, शिवानी विष्ट, संदीप रावत, रविन्द्र सेमवाल, मेहरबान सिंह रावत, अतर सिंह तोमर, देवेंद्र बेलवाल, चतर सिंह, विजय कठैत आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top