उत्तराखंड

मालाकुंठी के पास गंगा मे डूबे पिता पुत्र,सर्च अभियान शुरू

ऋषिकेश। माला कुंठी के पास गंगा मे पुत्र को बचाने के प्रयास मे पिता भी गंगा मे डूब गए। जिनकी तलाश के लिए एसडीआरफ सर्च अभियान मे जुट गई है।

गुरुवार को देहरादून सेलाकुई निवासी थापा परिवार देवप्रयाग संगम घूमने गए थे। संगम दर्शन कर वापस लौट रहे परिवार ने कौडियाला के समीप मालाकुंठी के पास गंगा तट पर विश्राम करने का मन बनाया। इसी दौरान  आशीष थापा 23 पुत्र संजय थापा ने गंगा मे स्नान करने का मन बनाया इस बीच गंगा की तेज धारा मे आशीष डूबने लगा,पुत्र को संकट मे देख उसके पिता संजय थापा ने गंगा मे छलांग लगा दी। पुत्र को बचाने के प्रयास मे पिता भी गंगा मे बहने लगे चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम दोने डूबे व्यक्तियों की तलाश मे गंगा मे सर्च अभियान चला रही है। जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर परिवार के दो सदस्य सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि थापा मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि संजय थापा आर्मी से रिटायर हैं जबकि आशीष अभी छात्र हैं

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक दिन में दो टावर कर हासिल की विशेष उपलब्धि

25 अप्रैल से 2 मई एक सप्ताह मे डूब गए 8 लोग
-संजय थापा सेला कुई देहरादून निवासी (घटना स्थल माला कुंठी )
-आशीष थापा सेला कुई देहरादून निवासी (घटना स्थल माला कुंठी )

यह भी पढ़ें 👉  प्राचार्य विजेंद्र शास्त्री डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित

-पीलीभीत निवासी बैंककर्मी महिला नेहा (घटना स्थल मस्तराम घाट)तलाश जारी
-नोएडा निवासी छात्र साहिल गुप्ता (घटना स्थल मस्तराम घाट)तलाश जारी
-रोहणी दिल्ली निवासी छात्र कनिष्क राणा (घटना स्थल नीम बीच ) तलाश जारी
-रवि कुमार निवासी उत्तरप्रदेश (घटना स्थल नीम बीच )शव बरामद
-मेघा लाल निवासी उत्तरप्रदेश (घटना स्थल मस्तराम घाट)

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक दिन में दो टावर कर हासिल की विशेष उपलब्धि

Most Popular

To Top