ऋषिकेशः राफ्टिंग कम्पनी के शराबी वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई, वाहन सीज
ऋषिकेश। मुनीकीरेती पुलिस ने राफ्टिंग कम्पनी के शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार कर चार वाहनों को भी सीज किया है।
मंगलवार को मुनीकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राफ्टिंग कंपनी के कुछ वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चला कर पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पर्यटकों को उतारा कर अन्यत्र वाहनों से उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। बताया कि शराब के नशे मे पाए गए चार वाहन चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा काफी समय से राफ्टिंग कम्पनी के वाहन चालकों की शिकायते मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।