उत्तराखंड

महिलाओं के लिए जल्द बनेगी नीति, मंत्री रेखा आर्य ने बताई ये खास बातें




मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आबकारी विभाग से महिला कल्याण कोष के लिए आठ करोड़ रुपये मिले हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि महिलाओं और बच्चों के लिए यह धनराशि किस तरह से काम आए इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।

महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए एक नीति जल्द बनाई जाएगी, और इस लिए उन्होंने कैबिनेट में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इस प्रस्ताव की तैयारी करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में शासन स्तर पर भी एक बैठक का आयोजन करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  बहार:पुष्कर राज मे नौकरियों की बहार, खुला रोजगार पिटारा

2024 में नीति को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री रेखा आर्य ने शासकीय आवास पर विभाग की समीक्षा बैठक में बताया कि आबकारी विभाग से महिला कल्याण कोष के लिए आठ करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महिलाओं और बच्चों के लिए इस धनराशि का उपयोग कैसे करना है, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:यंहा अचानक आ धमके DM,अधिकारी अलर्ट

अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव देने के निर्देश
मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तय समय पर प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ। हालांकि इस दिशा में कुछ काम हुआ है, लेकिन अब भी काफी कुछ किया जाना है। महिला कल्याण, जरूरतमंद महिलाओं के लिए स्वरोजगार, प्राकृतिक आपदा में प्रभावित महिलाओं के लिए छत उपलब्ध कराए जाने को लेकर अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कमान:जिलाधिकारी देहरादून ने कमान संभालते ही, शुरू की ये पहल

मंत्री ने कहा, इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। विभागीय मंत्री ने बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की। मंत्री ने कहा, अब तक योजना के तहत कितने लाभार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन के दौरान उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठक में सचिव हरि चंद सेमवाल, निदेशक प्रशांत आर्य, उनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।

Most Popular

To Top