उत्तराखंड

उत्तरकाशी की घटना के बाद सीएम धामी ने दिए निर्देश, प्रदेश में सभी टनल प्रोजेक्ट की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री ने बताया कि टनल निर्माण का कार्य एनएचआईडीसीएल द्वारा किया जा रहा है और सुरंग का काम था लेकिन 400 मीटर का शेष काम बचा है। इसकी मॉनिटरिंग भी उन्हीं लोगों द्वारा की जा रही है। हम आगे जाकर इस तरह के सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उत्तरकाशी में हुए एक टनल में 40 श्रमिकों के फंसने के घटना के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में सभी टनल परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। हम शहरों की वाहन क्षमता का भी मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में मसूरी, देहरादून-टिहरी समेत कई टनल परियोजनाएं प्रस्तावित और विचाराधीन हैं।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियां सुरक्षा कार्यों में सक्रिय हैं और राज्य सरकार इसमें सहायक है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी सतत रूप से सुरक्षा के क्षेत्र में कार्रवाई को निगरानी में रख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बचाव कार्यों की प्रगति की नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

उन्होंने समीक्षा की जा रही है और हम लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने मेरे साथ भी फीडबैक साझा किया है। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की कठिनाईयों में जो एजेंसियां और विशेषज्ञ काम कर रहे हैं, उनसे संपर्क करें। इस अभियान में जुड़े सभी लोग मार्गदर्शन का समर्थन कर रहे हैं और उनकी दिशा में मदद हो रही है।

 

सभी को सुरक्षित बाहर निकालना, पहली प्राथमिकता
सीएम ने कहा, मुझे बताया गया है कि वहां अत्याधुनिक मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। यह मशीन हर घंटे में पांच से 10 मीटर में ड्रिल करेगी। सब ठीक रहा है, तो सभी भाइयों को हम जल्द निकाल पाएंगे। वहां जितनी भी एजेंसियां काम कर रही हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है। मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी उनके संपर्क में हैं। तकनीकी चीजें उन्हीं को करनी है, राज्य सरकार उनको पूरा सहयोग देगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। उनसे लगातार संपर्क हो रहा है। सभी को खाना, पानी, ऑक्सीजन सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। टनल के दौरान जो हालात बने, उन्हें पहले नहीं देखा जाना चाहिए था, इस प्रश्न पर सीएम ने कहा कि अभी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की है।

एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल निर्माण का कार्य एनएचआईडीसीएल कर रही है। सुरंग का काम पूरा होने वाला था। 400 मीटर का काम शेष रह गया था। इसकी मॉनिटरिंग भी वही लोग कर रहे थे। लेकिन आगे के लिए हम इस तरह के सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

सीएम ने अफसरों की बैठक में लिया अपडेट, दिए निर्देश

देर रात इंदौर से दून पहुंचे मुख्यमंत्री ने सुबह सचिवालय पहुंचकर उच्चाधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली।

उन्होंने कमिश्नर गढ़वाल और आईटी गढ़वाल से अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बचाव अभियान में जुटी केंद्रीय एजेंसियों को हरसंभव मदद करें। उनके साथ बेहतर समन्वय बनाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विषम परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होगा। इसके लिए हाईपावर ड्रिलिंग मशीन से काम हो रहा है। बैठक में एसीएस राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदर, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top