उत्तरकाशी की घटना के बाद सीएम धामी ने दिए निर्देश, प्रदेश में सभी टनल प्रोजेक्ट की होगी समीक्षा


मुख्यमंत्री ने बताया कि टनल निर्माण का कार्य एनएचआईडीसीएल द्वारा किया जा रहा है और सुरंग का काम था लेकिन 400 मीटर का शेष काम बचा है। इसकी मॉनिटरिंग भी उन्हीं लोगों द्वारा की जा रही है। हम आगे जाकर इस तरह के सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
उत्तरकाशी में हुए एक टनल में 40 श्रमिकों के फंसने के घटना के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में सभी टनल परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। हम शहरों की वाहन क्षमता का भी मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में मसूरी, देहरादून-टिहरी समेत कई टनल परियोजनाएं प्रस्तावित और विचाराधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियां सुरक्षा कार्यों में सक्रिय हैं और राज्य सरकार इसमें सहायक है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी सतत रूप से सुरक्षा के क्षेत्र में कार्रवाई को निगरानी में रख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बचाव कार्यों की प्रगति की नजर रख रहे हैं।
उन्होंने समीक्षा की जा रही है और हम लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने मेरे साथ भी फीडबैक साझा किया है। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की कठिनाईयों में जो एजेंसियां और विशेषज्ञ काम कर रहे हैं, उनसे संपर्क करें। इस अभियान में जुड़े सभी लोग मार्गदर्शन का समर्थन कर रहे हैं और उनकी दिशा में मदद हो रही है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473