टिहरी: भादीखाल त्यूडी बैंड रोड पर प्रभावित काश्तकार का हुआ न्यायसंगत फैसला
By
Posted on
टिहरी: भादीखाल मोटर पर बुद्धि सिंह खवास के मकान को क्षतिग्रस्त होने पर आज A E योगेश रावत प्रधान राजेन्द्र सिंह पयाल, भीम सिंह नेगी , पीसीसी सदस्य श्यामलाल आर्य प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ठेकेदार नरेश रावत हरीश चंद, मान सिंह , गुड्डा कठैत,की मध्यस्थता में प्रभावित परिवार के मकान को मुआवजा देने पर सहमति बनी।
जिसमे साढ़े तीन लाख कंपनसेसन देने पर ठेकेदारों और सहायक अभियंता y s रावत के द्वारा देने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी उदय सिंह रावत न्याय पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह राणा , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धन सिंह खवास, पूर्व प्रधान पुरण लाल पान सिंह पंवार जगमोहन सिंह पंवार मंगल सिंह गुलाब लाल, पुरण सिंह , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे,जिसमे सभी ने सहमति जताई।