उत्तराखंड

कवायदः उत्तराखंड का यह एयरपोर्ट बन रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जल्द उड़ान होगी शुरू,,,

उत्तराखंड से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान शुरू होगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, कुआलालंपुर और बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित होने से पर्यटन के साथ औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही औद्योगिक निवेश के लिए नामी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई देशों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की कवायद चल रही है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो के दौरान सिंगापुर और दुबई के निवेशकों ने सीधी एयर कनेक्टिविटी की मांग रखी थी। इस देखते हुए प्रदेश सरकार का सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर फोकस है।

यह भी पढ़ें 👉  “मेरी योजना” पुस्तक से युवाओं को जोड़ने की पहल — एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल, पटना और चेन्नई, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता व बंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए यूकाडा ने एविएशन कंपनी से दोबारा हवाई सेवा संचालन के लिए रेट मांगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल ने दिखाई दून मैराथन को झंडी, 700 धावकों ने भरी दौड़ में ऊर्जा की उड़ान

सी रविशंकर, सीईओ यूकाडा ने राज्य से नए रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए ऑपरेटरों के साथ पांच अगस्त को बैठक की जाएगी, जिसमें ऑपरेटरों से उनकी रुचि और हवाई सेवा संचालन के लिए रेट की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद यूकाडा की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न, वैदिक विचारों से गूंजा सभागार
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top