उत्तराखंड

चुनाव:वकील चुनाव के पत्र दाखिल,नाम वापसी की तारीख 8 दिसंबर

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 2023-24 की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। नाम वापसी की तारीख 8 दिसंबर है, जिसका सभी को इंतजार है कि इस दिन किसके समर्थन में कौन नाम वापस लेता है।

 

 

मंगलवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अजय सिंह वर्मा, सुनील नवानी, पंचम सिंह, खुशहाल सिंह कलूड़ा विपुल शर्मा, दीपक लोहानी, भूपेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार कश्यप, शरद सक्सेना, लालमणि रतूड़ी, महासचिव पद के उम्मीदवार शैलेंद्र चौहान, मनीष कुमार बिजल्वाण, भूपेंद्र कुमार कुकरेती, राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर, कपिल शर्मा, सहसचिव पद पर मीनाक्षी नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा, देवेंद्र सेमवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर पूजा बेलवाल, मनीष राजपाल, प्रीति और ऑडिटर पद पर प्रमोद कुमार, हरीश कुमार राणा, प्रीति भट्ट ने नामांकन पत्र लिए।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

 

चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। शाम 4 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। मौके पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर, नवीन रावत, ऋषि अन्थवाल, मोहित कुमार शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top