उत्तराखंड

प्रयास:स्मार्ट सिटी के प्रयासों से दिलकश बन रहा देहरादून “सुंदर दून साक्षर दून”



देहरादून। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ- साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में चकराता रोड  पर बिंदाल पुल को आकर्षक  बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है। जिस पर बायीं ओर DEHRADUN एवम दायीं ओर  UTTARAKAKHAND के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं जिसकी रौनक़ देखते ही बन रही है। इसके अलावा आकर्षण के लिए वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहादतः आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह शहीद, प्रदेश में शोक की लहर

 

वंही  ई सी रोड पर भी विकसित किए गए फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए झूले, स्मार्ट सेल्फी पॉइंट, फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी. लाइट स्थापित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  संदेशः बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे परमार्थ निकेतन , कही ये बात

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी DM सोनिका ने बताया कि देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए शहर को पर्यटकों के लिए आकर्षक एवं देहरादून के जनमानस के लिए सुलभ एवं सुविधाओं से युक्त बनान स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश मे इंटरनेशनल IVF डे पर मची धूम,कई लोगों ने की शिरकत

 

Most Popular

To Top