उत्तराखंड

जीवन दान:निर्मल आश्रम हॉस्पिटल की आधुनिक दूरबीन पद्धति ने दिया जीवनदान 

 

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पताल की आधुनिक दूरबीन पद्धति ने 18 वर्षीय संगीता को जीवन दान दिया है। दरअसल नैनीताल की रहने वाली संगीता Adrenal Gland के अत्यधिक बढ़ने की बीमारी से ग्रसित थी। हर जगह दिखाने पर उन्हें उचित मार्गदर्शन और उपचार नहीं मिल पा रहा था,तो वह फ़िर निर्मल आश्रम अस्पताल में डॉ. अश्वनी कंडारी को OPD में दिखाने के लिए आई थीं। डॉ. अश्वनी कंडारी ने मरीज की बीमारी को समझते हुए, उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी, क्योंकि मरीज अति वजनी थी और उनका Adrenal Gland बड़ा हुआ था, जो कि किडनी को दबा रहा था। Adrenal Gland शरीर में दोनों किडनियों के ऊपर होता है और इनका वास्तविक रूप से साइज 1-2 सेंटीमीटर तक होता है। Adrenal Gland में खराबी आने से हाई बीपी, मोटापा, दर्द इत्यादि की शिकायत होती है।

यह भी पढ़ें 👉  रंगमंच के माध्यम से समाज को जागृत करता है कलाकार :नेगी

डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने ऑपरेशन से पहले फिटनेस का कार्य पूरा किया, डॉ. रजत चौधरी ने रेडियो डायग्नोसिस तथा डॉ. मोहनीश ने बेहोशी का कार्य किया। दूरबीन द्वारा Adrenal Gland का मास निकाला गया। ऑपरेशन जटिल था क्योंकि यह मास अगल-बगल किडनी और अंतः से चिपका हुआ था, अतः इस ऑपरेशन में इन अंगों को कोई दिक्कत न आए, यह ध्यान रखा जाना था। ऑपरेशन तीस मिनट में हो गया और मरीज को दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डिस्चार्ज के बाद संगीता ने निर्मल आश्रम अस्पताल का व डॉ अश्वनी कंडारी का  धन्यवाद व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू में छात्रों ने समझीं एस.एस.आर.एवम् ई.एम.आर. की बारीकियां

 

दूरबीन ऑपरेशन के फायदे 

डॉ. अश्वनी कंडारी ने बताया कि एडवांस दूरबीन से ऑपरेशन के बहुत फायदे हैं जैसे कि चीरा न लगाना, मरीज को कम दर्द होना, जल्दी घाव भरना और अस्पताल से जल्दी छुट्टी हो जाती है। परंतु urologist सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के लिए यह ज्यादा चैलेंजिंग होता है। निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में laparoscopy यूरोलॉजी, किडनी, मूत्ररोग के  क्षेत्र  में सेवाएं नियमित की जा रही हैं और दूरबीन द्वारा किडनी ट्यूमर, मसाने के laparoscopy द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

 

 

 

 

 

Most Popular

To Top