उत्तराखंड

सीएम धामी ने की उदयनिधि के बयान की निंदा, मसूरी में हुआ प्रदर्शन

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए गए बयान की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि सनातन पर ऐसा बयान बेहद निंदनीय है। उनका यह बयान आईएनडीआईए गठबंधन की घटिया सोच को दर्शाता है। 2024 के चुनाव में देश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आयोजित सेलेब्रेटरी रोगाणुरोधी प्रतिरोध सप्ताह में चिकित्सा जगत एक साथ

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहि। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’

यह भी पढ़ें 👉  सामर्थ्य और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: बिल लाओ इनाम पाओ योजना की मुद्दों में वृद्धि

उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने किया शहर में प्रर्दशन किया। भगत सिंह चौक बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को दी सौगात, की यह बड़ी घोषणाएं

Most Popular

To Top