उत्तराखंड

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई: सतपाल महाराज

उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के परसाडा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उठाए गए आरोपों में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और राज्य का विकास ठप्प हो गया है। उन्होंने मतदाताओं से निवेदन किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उनके साथ हाथ मिलाएं।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ। प्रत्येक गौठान में हर माह गौवंश के संरक्षण के नाम पर 1300 करोड़ का घोटाला किया गया। कांग्रेस के भ्रष्टाचार ने पीडीएस योजना को भी नहीं छोड़ा। खाद्य विभाग के डेटाबेस में 165000 मीट्रिक टन चावल दर्ज है, जबकि जिलों में दर्ज बचत के डेटाबेस में यही चावल मात्र 96080 मीट्रिक टन पहुंचा है। दोनों ही सरकारी आंकड़ों के बीच में 68900 मीट्रिक टन चावल का अंतर है, यह चावल आखिर कहाँ गया? डेटाबेस में गड़बड़ी कर लगभग 600 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया गया।हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top