उत्तराखंड

करिश्मा:मृत्युंजय हॉस्पिटल के डॉक्टरों का करिश्मा,साढ़े तीन किलो रसौली का सक्सेस ऑपरेशन,पढ़ें कैसे

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश स्तिथ मृत्युंजय हॉस्पिटल में डॉक्टरों की  टीम ने लगभग साढ़े 3 किलो की रसौली निकालने का कारनामा किया किया है। बता दें की इस सफल ऑपरेशन करने वाली अस्पताल की डॉक्टर ने बताया की ऑपरेशन जटिल था अगर ऑपरेशन होने में कुछ देर होती तो मरीज की जान जान भी जा सकती थी।





यह भी पढ़ें 👉  गरजे:पूर्व डीजीपी प्रेम दत्त रतूड़ी के विरोध में गरजे भोगपुर के गांववासी

ममता उम्र ४२ वर्ष लंबे समय से रसौली से परेशान थी। अस्पतालों के चक्कर काट रही थी। लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर रहे थे। कई अस्पतालों से होकर वह देहरादून रोड ऋषिकेश स्तिथ मृत्युंजय हॉस्पिटल पहुंची। यहां डॉक्टर प्रनति दास ने मरीज की हालत देखने के बाद उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी। जिसके बाद उनका सफल ऑपरेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वेलकम:एसजीआरआरयू में सीनियर्स ने किया जूनियर्स का जोरदार वेलकम

बता दें कि ममता के तीन किलो दो सौ ग्राम रसौली थी। डॉक्टर प्रनति दास के नेतृत्व में चार डॉक्टरों ने मिलकर सफल ऑपरेशन किया। ममता अब स्वस्थ है साथ ही परिवार भी खुश है। जल्द ही ममता को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। ।ममता के परिवार ने इस ऑपरेशन को करने वाली डॉक्टर प्रनति दास ने और उनकी टीम का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयोजन:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर संगोष्ठी का आयोजन

Most Popular

To Top