उत्तराखंड

Breaking:सातमोड़ के पास स्कूली बस पलटी, दस से बारह छात्र घायल

देहरादून। ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही एक बस सात मोड के पास अनियंत्रित हो गई। बस में 45 छात्राएं सवार थी। दुर्घटना को 10-12 छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: शुरू से ही सवालों के घेरे में रही पंचायत चुनाव की तैयारी, आरक्षण संबंधित एक याचिका पर आज सुनवाई

दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई। 45 छात्राओं से भरी बस स्पोर्टस इवेंट के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून जा रहे थे। सात मोड ऋषिकेश एक बच्चों की बस अनियंत्रित होकर सड़क से अंदर चली गई। दुर्घटनाग्रस्त में बस एक छात्रा का पैर आगे बोनट के पास फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंट साहिब ट्रस्ट अध्यक्ष ने HOFF समीर सिन्हा से की शिष्टाचार भेंट

सूचना पर ढालवाला से पहुंची एस डी आर एफ टीम ने छात्रा को सकुशल निकाला और एम्बुलेंस से हॉस्पिटल रवाना किया। 10 से 12 छात्राएं हल्की चोट आई है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बाकी सभी सुरक्षित है, सभी को अन्य बस में शिफ्ट करके देहरादून भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा के पर्यवेक्षक घोषित, विस क्षेत्रों में करेंगे प्रवास

The Latest

To Top