उत्तराखंड

यहां हुआ बड़ा हादसा, ट्रक ने चार गाड़ियों को कुचला, एक की मौत

देहरादून के आईएसबीटी में मोहोबबेवाला चौक पर एक सड़क हादसा एक्सीडेंट हो गया। यहां एक टाटा सूमो और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। वहीं इस दौरान चार और गाड़ी चपेट में आ गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बता दें कि मोहोबबेवाला चौक पर आशारोडी की ओर से आ रहे टाटा 407/ट्रक संख्या DL1MA2877  मोहबेवाला चौक पर टर्न कर रहे दूसरे ट्रक से टकराकर नाले में गिर गया, जिसकी चपेट में चार दोपहिया वाहन (स्कूटी) आ गए और एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा चौक से घूमने वाला दूसरा ट्रक सड़क के दूसरी साइड में डिवाइडर के ऊपर से जाकर कार से टकरा गया। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ से उसे दून चिकित्सालय रेफेर किया गया, जहां डॉक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय अभय कुमार पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। मृतक के पंचायत नामा की कार्रवाई की गई। घटना के संबंध में जांच की जी रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top