उत्तराखंड

नए साल से पहले एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में 39.50 रुपये की कटौती, आमजन को मिला नया साल का तोहफा

LPG Cylinder Price: नए साल से पहले आमजन को नए साल का तोहफा मिल गया है। बताया जा रहा है कि देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है। गैस के रेट में यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1757 रुपए हो गई है।हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मंच:हर विधानसभा में होगी खेल प्रतियोगिता,युवाओं को मिलेगा मंच:धामी

मिली जानकारी के अनुसार कटौती के बाद अब इंडियन ऑयल का कमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये मिलेगा। गैस की कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से ही लागू मानी जाएंगी। होटल और रेस्टोरेंट जैसे गैस उपयोगकर्ता इस राहत को केंद्र सरकार की तरफ से नए साल का गिफ्ट मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह 1796.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकता में 19 किलो वाला सिलेंडर 1868.50 रुपये और मुंबई में 1710 रुपये का मिल रहा है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये का हो गया है। 1 दिसंबर 2023 को देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर 2023 को एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल में रचा इतिहास

आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं। इस साल 30 अगस्त 2023 को घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  डेंगू अलर्ट: महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर,50 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार

The Latest

To Top