उत्तराखंड

नैनीताल बैंक में विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, ऐसे करें अप्लाई

उत्तराखंड की अग्रणी नैनीताल बैंक ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं बैंक ने चार्टर्ड अकाउंटेंट, मुख्य वित्तीय अधिकारी, मुख्य अनुपालन अधिकारी, तथा प्रमुख जोखिम अधिकारी पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जहां पदो की संख्या चार रखी गई है जिनको बैंक के नियमों के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: जबरन धर्मांतरण व डेमोग्राफिक चेंज पर जन सहयोग भी जरूरी, सामूहिक संवाद में बोले सीएम धामी

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता : चार्टर्ड अकाउंटेंटः उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) से एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट (एसीए) / फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट (एफसीए) होना चाहिए।

मुख्य वित्तीय अधिकारी: उम्मीदवार को किसी प्रतिष्ठित सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
उम्मीदवार के स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने प्रमुख जोखिम अधिकारीः उम्मीदवार को किसी प्रतिष्ठित सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवार के स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए, Age- Candidates should be in the age group of 25-40 years as on 30.06.2024.

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी ने डॉक्टरों से की चर्चा, घायल महिला के उपचार में दिखाई रुचि

आवेदन शुल्क :

सभी उम्मीदवार : 1,500/- रुपये

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार, मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन के आधार पर होगा।

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए Nainital Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ के
माध्यम से 20.07.2024 तक आवेदन कर सकते

यह भी पढ़ें 👉  छाम गांव का अनोखा निर्णय: सेवा भावना के प्रतीक देवाशीष को सौंपा नेतृत्व

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top