उत्तराखंड

Proud : PM ने लिखा देहरादून के छात्र को लैटर, जानिए लैटर के अंदर क्या था मैटर,,,

देहरादून। एक मामला उत्तराखंड ) की राजधानी देहरादून में देखने को मिला है,

जहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में पढ़ाई कर रहे कक्षा 11 के छात्र को एक पत्र लिखा और कम उम्र में राष्ट्रीय हित के मुद्दों की उनकी समझ से प्रभावित होकर उनकी कला और विचारों की सराहना की।

बीते शुक्रवार को (PMO) के मुताबिक अनुराग रमोला को कला और संस्कृति के लिए 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर संवाद स्थापित करके देश की युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। चाहे वह ‘मन की बात’ हो, ‘परीक्षा पे चर्चा’ हो या व्यक्तिगत संवाद हों, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा विभिन्न माध्यमों से युवाओं की चिंताओं और जिज्ञासाओं को समझकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देहरादून के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला के पत्र का जवाब देकर उनकी कला और विचारों की सराहना की है।

-मोदी की लीडरशिप से प्रभावित हैं अनुराग

अनुराग ने पिछले साल दिसंबर में एक पेंटिंग बनाई थी। यह पेंटिंग भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की थीम पर थी। प्रधानमंत्री इस पेंटिंग से इतने प्रभावित हुए कि इसे अपनी बेवसाइट और ऐप पर भी दर्शाया है। पेंटिंग के साथ अनुराग ने मोदी को पत्र लिखकर अपने विचार भी सामने रखे थे। राष्ट्र हित से जुड़े विषयों के बारे में भी लिखा था। अनुराग ने मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया था। मोदी की लीडरशिप क्वालिटी खासकर परीक्षा पे चर्चा और मन की बात जैसे कार्यक्रमों के जरिए यंग लोगों के साथ लगातार संवाद करते रहने से भी वह खासे प्रभावित हैं।

-पीएम ने क्या लिखा खत में-

बता दें कि अनुराग के विचारों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, ‘आपकी वैचारिक परिपक्वता पत्र में आपके शब्दों और ‘भारत की आजादी के अमृत महोत्सव’ के लिए चुनी गई थीम में होती है। मुझे खुशी है कि आपने एक समझ विकसित की है। किशोरावस्था से ही राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दे और आप एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में अपनी भूमिका से वाकिफ हैं।

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सभी देशवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘स्वतंत्रता के इस अमृत काल में सामूहिक शक्ति की शक्ति और ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश आगे बढ़ रहा है। जहां आने वाले सालों में एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में हमारी युवा पीढ़ी का अहम होने जा रहा है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top