उत्तराखंड

प्रयास:स्मार्ट सिटी के प्रयासों से दिलकश बन रहा देहरादून “सुंदर दून साक्षर दून”

देहरादून। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ- साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में चकराता रोड  पर बिंदाल पुल को आकर्षक  बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है। जिस पर बायीं ओर DEHRADUN एवम दायीं ओर  UTTARAKAKHAND के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं जिसकी रौनक़ देखते ही बन रही है। इसके अलावा आकर्षण के लिए वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा फैसला: मानव–वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा टेक्नोलॉजी का पहरा

 

वंही  ई सी रोड पर भी विकसित किए गए फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए झूले, स्मार्ट सेल्फी पॉइंट, फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी. लाइट स्थापित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कानून-व्यवस्था की मिसाल बना जिला प्रशासन, रेडक्रास विवाद पर सख्त एक्शन

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी DM सोनिका ने बताया कि देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए शहर को पर्यटकों के लिए आकर्षक एवं देहरादून के जनमानस के लिए सुलभ एवं सुविधाओं से युक्त बनान स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक जाटव का प्रशासन पर हमला: मल्टी स्टोरी पार्किंग बन रही हादसों का अड्डा

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top