उत्तराखंड

दहशत:ख़ास पट्टी के गोसिल गांव मे गुलदार के हमले से मासूम गंभीर घायल,ग्रामीणों मे दहशत

देवप्रयाग। विकासखंड देवप्रयाग मुख्यालय  हिंडोला खाल के समीप  गोसिल गांव के एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक 12-13 साल का बच्चा बकरियों को चुगाने के बाद घर की ओर ले जा रहा था कि घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। छाम दुरोगी में पूर्व में भी ऐसी घटना हुई और आज गोसिल में फिर गुलदार ने बच्चे पर हमला किया है। बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घटना हिंडोला खाल- जामणीखाल मोटर मार्ग के अंतर्गत गोसिल गांव की है । जिसे प्राथमिक उपचार  के उपरांत श्रीनगर भेजा गया जहां से एम्स भेजे जाने की अपुष्ट सूचना है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री दरबार साहिब में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी से की विशेष भेंट

 

प्राप्त अपुष्ट जानकारी के अनुसार आज शाम 6:00 बजे हिंडोला खाल से जामणीखाल के बीच गोसिल गांव जाने वाले रास्ते के समीप एक 12-13 साल का बच्चे को बकरी चराते हुए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top