उत्तराखंड

Good news:माणिक नाथ रेंज सिलोड मे वन्य जीवों को जंगल मे ही मिलेगा जल, अमृत सरोवर का हुआ निर्माण,,,

टिहरी। उत्तराखंड में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सिलोड चन्द्रबदनी में माणिकनाथ रेंज देवप्रयाग नरेन्द्रनगर वन प्रभाग में भी आजादी का जश्न मनाया गया। साथ ही अमृतसरोवर का उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के बाद अमृतसरोवर  का उद्घाटन किया गया। रेंजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस  अमृतसरोवर का निर्माण देवप्रयाग नरेन्द्रनगर वन प्रभाग व ग्राम विकास द्वारा मनरेगा के सहयोग से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

अब इससे वर्षभर जल संचित रहेगा, जिससे वन्यजीवो को जल जंगल के अंदर ही मिल पायेगा एवम वनाग्नि सुरक्षा में भी मदद मिलेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

इस मौके पर वन दरोगा ओम प्रकाश, सुखदेवबडोनी, वन आरक्षी सजय रौथाण, विनीत गैरोला तथा ग्राम प्रधान क्वीली, सिलोड , वन सरंपच व 50 ग्रामीण मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
150 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top