उत्तराखंड

मौसम:फिर बदलेगा मौसम करवट,इन जिलों में बरसात का अलर्ट

Advertisement

उत्तराखंड में पिछले चार-पांच दिन से मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। राज्य के पार्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 सितंबर तक राज्य के पांच जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर कुमाऊं मंडल के जनपदों में अगले तीन-चार दिन गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  नए डीजीपी के साथ नए क्लेवर और जोश के साथ नजर आएगी उत्तराखंड पुलिस

मौसम विभाग के अनुसार आज 1 सितंबर शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, यूएस नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वही इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 सितंबर से 4 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में तीन दिन गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  IPS अभिनव कुमार बने उत्तराखंड के नए कार्यवाहक, DGP अशोक कुमार ने सौंपी बैटन

Most Popular

To Top