ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थ नगरी योग कार्यक्रमों से सराबोर रही। शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में योग की छटा के विभिन्न रंग देखने को मिले।
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी परमार्थ निकतेन सहित गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पर स्वयं सेवकों की त्रिवेणी शाखा द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में आसन्न लगाकर शहरवासियों को योग का संदेश दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवाई है।
कहा कि, योग ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो मानव शरीर की सभी बीमारियों को बिना दवाइयों के समाप्त कर सकता है। इसलिए हमें रोज नियम से प्रातःकाल योगासनों का अभ्यास करना चाहिए।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473