उत्तराखंड में यूसीसी ड्राफ्ट: धामी की शक्ति का खुला सिर्फ संघर्ष नहीं, बल्कि विधानसभा में भी होगा उद्घाटन


उत्तराखंड सरकार को यूसीसी का ड्राफ्ट मिल गया है। रंजना देसाई की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने देहरादून में सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। ड्राफ्ट तैयार करने में करीब 20 महीने का वक्त लगा।
कल इस ड्राफ्ट को कैबिनेट में लाया जाएगा और 6 फरवरी को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। बीजेपी बहुमत के दम पर यूसीसी को इसी सत्र में पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में यूसीसी लागू करने का वादा जनता से किया था और अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे लागू करने की तैयारी है।
हालांकि यूसीसी लागू करने से क्या फायदा होगा और क्या नुकसान होगा इसे लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है मगर बीजेपी इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है और धामी की तारीफों के पुल भी बांधे जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी इसके जरिए वोट बैंक बढ़ाने की भी पूरी कोशिश करेगी। फिलहाल उत्तराखंड में यूसीसी ड्राफ्ट सरकार को मिलने के बाद देश भर में एक और सियासी बहस भी छिड़ गई है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473