‘मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा…’, पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन कर क्या कुछ कहा?
Uttarakhand Tunnel Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में जारी मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है. 9 दिनों से मजदूर टनल में फंसे हैं.
Uttarkashi Tunnel Rescue: नौ दिनों से बीते हुए उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा सुरंग के निर्माण के दौरान हुए ढहने के घटना में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। इस समय तक का रेस्क्यू कार्य तेजी से जारी है, लेकिन कुछ कठिनाईयों के कारण मजदूरों को अभी तक सुरंग से बाहर निकाला नहीं जा सका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे और बचाव ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं और सक्रिय रूप से घटनास्थल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मंगलवार को, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की और इस मुद्दे की नई जानकारी प्राप्त की है। उत्तराखंड सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की है।
पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
उत्तराखंड सीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जरूरी बचाव उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य एजेंसियों के आपसी समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ ही सुरंग ढहने से फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दूरभाष के माध्यम से सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने हेतु संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र व राज्य की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 20, 2023
पीएमओ ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
वहीं दूसरी ओर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने सिल्क्यारा सुरंग में मजदूरों के बचाव अभियान में शामिल सभी संबंधित विभागों से रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रोग्रेस पर अंतिम रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों को सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.