उत्तराखंड

आजीविका मिशन के तहत कार्यरत बीएमएम कर्मियों का बढ़ाया गया वेतन, अब मिलेगी इतनी सैली

देहरादून। उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत ब्लाक मिशन मैनेजर (बीएमएम) के वेतन में प्रति माह 7500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 35 हजार से बढ़ाकर वेतन 42,500 रुपये किया गया।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की निर्देश पर विभाग ने कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों दूर कर वेतन में बढ़ोतरी की गई है। मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

बैठक में बताया गया कि आजीविका मिशन के तहत कार्यरत बीएमएम कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया। विभागीय मंत्री ने लखपति दीदी योजना के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 122 आउटलेट लगाए गए हैं। मंत्री ने आदि कैलाश, कैची धाम भी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा, प्रदेश के 104 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। शीघ्र ही कार्य अवार्ड किया जाएगा। पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़कों के निर्माण में उत्तराखंड देश में नंबर वन है। बैठक में सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल समेत आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top