उत्तराखंड

अरेस्ट:संपादक डिमरी पर हमले का आरोपी सुनील गिरफ्तार, जनता मे भरा है आक्रोश

ऋषिकेश। इन्दिरा नगर क्षेत्र में निजी चैनल के रिपोर्टर योगेश डिमरी पर रविवार की सुबह कुछ और असामाजिक तत्वों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
था। राजकीय चिकित्सालय से उन्हें एम्स रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हमलावर ऋषिकेश के हिस्ट्री सीटर सुनील उर्फ गंजे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि रविवार के रोज इंदिरा नगर में योगेश डिमरी व उनके साथियो के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासीः 14 बीघा, थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी।

जिसमें अवगत कराया गया कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी। लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु.अ.स.: 556/24 धाराः 109 (1) / 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासीः गली नं0 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। पुरि के अनुसार आरोपी ऋषिकेश क्षेत्र का हिस्ट्रीश भी है। घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: जबरन धर्मांतरण व डेमोग्राफिक चेंज पर जन सहयोग भी जरूरी, सामूहिक संवाद में बोले सीएम धामी

निजी चैनल आंवला न्यूज के रिपोर्टर योगेश डिमरी पर हुए हमले को लेकर तमाम संगठन बीते रोज से ही आंदोलनरत हैं। सभी लोग तीर्थ नगरी क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने और हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी ने डॉक्टरों से की चर्चा, घायल महिला के उपचार में दिखाई रुचि

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने एम्स पहुंचकर गंभीर रूप से घायल योगेश से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को स्पष्ट किया कि जब तक योगेश पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होते हैं उन्हें यहां से डिस्चार्ज ना किया जाए। गोदियाल कहां की हम सभी इस घटना से दुखी और आक्रोशित हैं।

उधर इस घटना के खिलाफ विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने कोतवाली के समक्ष जाम लगाकर प्रद किया। हालात को देखते हुए भारी पुलिस प यहां तैनात किया गया है। उत्तराखंड रीजनल पार्टी के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने भी इस मामले में खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने एम्स पहुंचकर गंभीर रूप से घायल योगेश से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को स्पष्ट किया कि जब तक योगेश पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होते हैं उन्हें यहां से डिस्चार्ज ना किया जाए। गोदियाल कहां की हम सभी इस घटना से दुखी और आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छाम गांव का अनोखा निर्णय: सेवा भावना के प्रतीक देवाशीष को सौंपा नेतृत्व

उधर इस घटना के खिलाफ विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने कोतवाली के समक्ष जाम लगाकर प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स यहां तैनात किया गया है। उत्तराखंड रीजनल पार्टी के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने भी इस मामले में घायल से मुलाकात करने के बाद पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top