“स्वास्थ्य सेवा में समर्पण का प्रतीक: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल”


हरिद्वार। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के तत्वावधान में शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में एक भव्य कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1521 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जो स्वास्थ्य के प्रति जनता की जागरूकता को दर्शाता है।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदेश चौहान, विधायक रानीपुर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर महापौर हरिद्वार श्रीमती किरन जैसल, महामण्डलेश्वर श्री 108 स्वामी शिवानंद जी महाराज, कोठारी रामवेन्द्र दास जी महाराज, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी विपिन कुमार, एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जांच और औषधियां प्रदान कीं। अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जांचें निःशुल्क की गईं, वहीं दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया गया।
डॉ. पंकज कुमार गर्ग द्वारा प्रस्तुत कैंसर जागरूकता व्याख्यान शिविर का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें उन्होंने कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, रोकथाम, आधुनिक उपचार तकनीकों और कैंसर नोटिफिकेशन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “कैंसर से डरना नहीं, लड़ना है। प्रारंभिक जांच और समय पर इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है।”
मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों में इस प्रकार की सेवाएं समाज को नई दिशा देती हैं। कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना समय की जरूरत है।”
महापौर किरन जैसल ने कैंसर को गंभीर रोग बताते हुए इसके प्रति जनसामान्य को जागरूक करने पर जोर दिया। स्वामी शिवानंद जी महाराज ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के ‘शिक्षित और स्वस्थ भारत’ के संकल्प को रेखांकित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी गई और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा संचालित एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की भूमिका को सराहा गया।
शिविर में कैंसर, हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मानसिक रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, नाक-कान-गला, नेत्र एवं न्यूरोलॉजी जैसे विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. राहिताश शर्मा, डॉ. अभिषेक रस्तोगी, डॉ. ध्रुवी जोशी, डॉ. मोनिका कश्यप, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. मोहन ध्यानी, डॉ. हिमानी पैन्युली, आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रधानाचार्य सचिव जोशी, सीएस थपलियाल, विजय कुमार, केएस असवाल, प्रतिमा नौडियाल, अनुज शर्मा एवं अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।
शिविर की सफलता में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, दिनेश रतूड़ी और भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।




