उत्तराखंड

नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक और 8 रजत पदक हासिल कर बढ़ाया राज्य का मान

Advertisement

Wado-Kai कराटे डू एसोसियेशन के तत्वाधान में दिनाक 28 से 29 अक्टूबर तक नैनीताल में नॉर्थ इंडिया Wado-Kai कराटे चैंपियनशिप का आयोजित हुई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चैयरमैन विजेंद्र चौधरी जी के कर कमलों द्वारा किया गया कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के 24 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे मनन डोगरा, भाव्या चौहान (काता, कुमिते), नोरबू शेरपा, दिव्यता मान, श्रेया गोला, सान्या, शाश्वत सजवान, वंशिका जोशी, प्रिया वर्मा, अनुराग सिंह, अंश पाल, हर्षित भट्ट, संजय भंडारी, योगेश सेमवाल, वंशिका कंडवाल, वैभव ने स्वर्ण पदक एवम कार्तिक पोरवाल, निकिता कौशिक, अंजली मेहर,जयवर्धन रमोला, कार्तिक गोंद, आयुष जोशी, साइमन सपरा, आयुषी टाक ने रजत पदक हासिल कर कुल 25 पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव:वकील चुनाव के पत्र दाखिल,नाम वापसी की तारीख 8 दिसंबर


इस अवसर पर कोच विपिन डोगरा, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, सेंसेई मुकेश यादव, सेंसेई नवनीत कुमार गौर, सेंसेई मंदीप कौर, सेंसेई मिंटू सैनी एवम खेलप्रेमियो ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  दंगल:वकीलों के चुनावी दंगल मे नामांकन पत्र की बिक्री,15 को दिखेगा दमखम

Most Popular

To Top