Rishikesh breaking दिल्ली के युवक युवती गंगा मे डूबे, तलाश जारी


मुनिकीरेती। नीम बीच पर गंगा में स्नान करते वक्त एक युवक और एक युवती गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। एसडीआरएफ के गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रों में गंगा तटों पर आए दिन डूबने/बहने की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच पर एक युवती स्नान करते वक्त गंगा के तेज धारा में बह गई। उसको बचाने के लिए साथ युवक गंगा में कूद गया। थोड़ी देर बाद युवक पर गंगा की तेज धारा में ओझल हो गया।




