उत्तराखंड

FRI में क्षेत्र सहायक और विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून (FRI) ने क्षेत्र सहायक और विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 11 पदों की भर्ती की जा रही है।

 

जिसमें क्षेत्र सहायक के 03 पद. कनिष्ठ परियोजना अध्येता 04 पद तथा वरिष्ठ परियोजना अध्येता / कनिष्ठ परियोजना अध्येता के 01 पद अनुसंधान सहयोगी / वरिष्ठ परियोजना अध्येता – 01 पद अनुसंधान वरिष्ठ परियोजना अध्येता 01 पद. अनुसंधान सहयोगी – 01 पद. अनुसंधान सहयोगी-1 – 01 पद आयु सीमा : 45 वर्ष कार्यस्थल : उत्तराखंड आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्ती: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को दी हरी झंडी

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ICFRE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.icfre.org/ के माध्यम से 01.07.2024 से 19.07.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गारंटी:क्षेत्र के लोग कह रहे हैं — दिनेश पंवार ही हैं विकास की गारंटी!"जहां वादे नहीं, वहां काम बोलते हैं

डाक पता : एफआरआई मुख्य भवन का बोर्ड रूम, पोस्ट ऑफिस न्यू फॉरेस्ट, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून-248006

g

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, मेरिट सूची, साक्षात्कार पर आधारित होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 जुलाई-2024 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 19- जुलाई-20241

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

[banner id="12204"]

The Latest

[banner id="12204"]
To Top