उत्तराखंड

पुष्कर सिंह धामी का ऐलान: PCS अफसरों को मिलेगा सरकारी समर्थन

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज PCS अफसरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सरकार फ़ौरन जरूरी कार्रवाई करेगी.उनकी समस्याओं पर गौर कर उनको दूर किया जाएगा.उन्होंने उत्तराखण्ड प्रान्तीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) संघ के  सालाना आयोजन का फीता काटते हुए PCS अफसरों को सरकार का प्रमुख अंग करार दिया।





CM पुष्कर सिंह धामी ने आज PCS अफसरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सरकार फ़ौरन जरूरी कार्रवाई करेगी.उनकी समस्याओं पर गौर कर उनको दूर किया जाएगा.उन्होंने उत्तराखण्ड प्रान्तीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) संघ के  सालाना आयोजन का फीता काटते हुए PCS अफसरों को सरकार का प्रमुख अंग करार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयोजन:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर संगोष्ठी का आयोजन

CM ने कहा कि सरकार के नीतिगत निर्णयों अमल की जिम्मेदारी उन पर होती है.वे सुशासन के अग्रदूत हैं। उनको Good Governance और Innovation पर जोर देना चाहिए.देश में उत्तराखण्ड की अलग छवि है. इस छवि को बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को ब्रांड एम्बेस्डर बनना होगा। उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रान्तीय सिविल सेवा सामान्य सेवा नहीं है। करोड़ों में से कुछ लोगों को ही इस प्रकार सेवा करने का अवसर मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  गरजे:पूर्व डीजीपी प्रेम दत्त रतूड़ी के विरोध में गरजे भोगपुर के गांववासी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसरों को नो पेंडेंसी के मूल मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ना होगा। राज्य में नया कार्य व्यवहार अपनाना है। नई कार्य संस्कृति के साथ कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखना होगा। राज्य हित और जन हित में कोई भी अधिकारी सुझाव देने के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

CM पुष्कर ने कहा कि PCS अफसरों को 3 बार सेवा कालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सेवा के समान अवसर दिए जाएंगे। प्रान्तीय सिविल सेवा के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किए हैं। सिल्क्यारा ऑपरेशन, लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ, इन्वेस्टर समिट के आयोजन, अतिक्रमण हटाने एवं सरकार के अभियानों में PCS अफसरों की अहम भूमिका रही है.

यह भी पढ़ें 👉  वेलकम:एसजीआरआरयू में सीनियर्स ने किया जूनियर्स का जोरदार वेलकम

उन्होंने संघ की सालाना स्मारिका `आरोही’ का विमोचन भी किया.इस अवसर पर आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पांडेय, उत्तराखण्ड प्रान्तीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) संघ के अध्यक्ष गिरधारी सिंह रावत, उपाध्यक्ष डॉ. ललित नारायण मिश्रा, प्रताप शाह, प्रकाश चन्द्र दुमका भी उपस्थित थे।

Most Popular

To Top