फ्रॉड:फर्जी डिपो अधिकारी बनकर पहुंचे कंडक्टर, पुलिस ने की धड़ पकड़
By
Posted on
देहरादून। रोडवेज के छुटमलपुर डिपो में छह लोग देर रात कार से पहुंचे। यह सभी लोग खुद को मुख्यालय की चेकिंग टीम बताकर डिपो के कागजात जांचने लगे। यह सभी लोग शराब के नशे में थे। इसी बीच वहां पर तैनात कर्मचारियों को कुछ शक हुआ था, कार्यालय में तैनात बाबुओं ने उन्हें आईडी दिखाने को कहा तो वह बहस करने लगे। इसके बाद डिपो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को पहुंचता देख 6 व्यक्तियों मौके से 4 मौके से फरार हो गए लेकिन दो पकड़ में आ गए, जिन्हें पुलिस थाने ले आई। पकड़ में आए दोनों व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर हैं। पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है।