कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।
76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी सहित स्थानीय पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी करनी है। रविवार से अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री भी पूरी तरह से बैन कर दी गई है। जागेश्वर धाम में 12 अक्टूबर तक किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 11 अक्टूबर की शाम से ही जागेश्वर धाम को जीरो जोन बना दिया जाएगा और मंदिर एसपीजी के हैंडोवर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा की सीमाओं पर भी गहन चेकिंग की जा रही है।
पीएम मोदी 7 मिनट करेंगे साधना
12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिशूल एयरवेज से बोइंग विमान के जरिए उत्तराखंड आएंगे। यहां वे सबसे पहले जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के आधार पर मंदिर समिति ने भी अपनी ओर से कार्यक्रम तय किए हैं। मंदिर समिति के अनुसार पीएम मोदी जागेश्वर धाम मंदिर में 10 मिनट तक अलग-अलग मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद 5 मिनट की परिक्रमा का भी पीएम का कार्यक्रम है और फिर 7 मिनट तक भी यहां साधना करेंगे।
पंड़ितों के लिए भी ड्रेस कोड होगा
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में सर्वप्रथम 11 पंडित स्वस्तिवाचन कर पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दो मुख्य जागेश्वर मंदिरों में 6-6 मिनट की पूजा करेंगे। दो-दो मिनट की अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कराई जाएगी। पूजा अर्चना के बाद 7 मिनट तक पीएम साधना कर सकते हैं। हालांकि यह भी माना जा रहा है की साधना का समय बढ़ाया जा सकता है। जबकि 5 मिनट का समय मंदिर की परिक्रमा करने के लिए रखा गया है। हालांकि शुरुआती तैयारी के हिसाब से मंदिर परिसर में कुल 22 मिनट का कार्यक्रम प्रधानमंत्री का तय किया गया है। मंदिर में पीएम मोदी को पूजन कराने वाले सभी पंडितों के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पूजा के दौरान सभी पंडित कुर्ता, धोती, वास्कट और टोपी पहनेंगे।
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
एसपीजी के अधिकारियों ने पीएम के आगमन को देखते हुए हेलीकॉप्टर के लैंडिंग स्थल शौकियाथल का मुआयना किया गया है। उन्होंने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सुरक्षा की जानकारी भी ली है। एसपीजी अधिकारियों ने शौकियाथल, पनुवानौला और आरतोला होते हुए जागेश्वर धाम तक सड़क का निरीक्षण भी किया है।प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर धारचुला में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है। समुद्र तल से 15 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी नजर बनाए हुए हैं। वहीं एमआई की ट्रायल लैंडिंग भी यहां पर चल रही है।
विवेकानंद के कमरे को खोलने की तैयारी
चीन सीमा के नजदीक होने के कारण ज्योलिकांग क्षेत्र में बॉर्डर की सुरक्षा के लिए सेना, एसएसबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां साल भर तैनात रहती हैं। हालांकि इस समय यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए फोर्स भी बढ़ा दी गई है। वहीं पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान मायावती आश्रम में रूकने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। 12 अक्टूबर की रात को चंपावत जिले में मायावती अद्वैत आश्रम में पीएम मोदी के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते आश्रम में इस कार्यक्रम को स्थगित करने के कयास लगाए जा रहे हैं। पीएम मोदी के यहां रात्रि विश्राम करने और योग साधना करने के लिए स्वामी विवेकानंद के कमरे को 122 साल बाद खोला जा रहा है।
26 जगहों पर होंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी के सीमांत जनपद आगमन को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर हो रही सभी तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम मोदी के स्वागत में 26 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।