उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का विशेष न्यूरोलॉजी शिविर: विकासनगर में मरीजों को मिला निःशुल्क चिकित्सा परामर्श



विकासनगर। विकासनगर में, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून ने न्यूरोलॉजी के मरीजों के लिए विशेष निःशुल्क शिविर आयोजित किया। इस शिविर में, वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट डॉक्टरों ने लकवा, माइग्रेन, सिरदर्द, नसों की कमजोरी, और अन्य न्यूरोलॉजी संबंधित समस्याओं पर परामर्श प्रदान किया। शिविर में, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए कई मरीज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही, रविवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, उदियाबाग विकासनगर में शुरू हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन भी हुआ, जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉ यशपाल सिंह ने साझा योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  हैरत:यंहा बेडरूम मे घुस गए दो बेज़ुबान,तबियत से किया नुकसान,जिम्मेदारो के बंद हैं आँख और कान,वीडियो

शिविर में हरबर्टपुर, विकासनगर, कालसी, हरीपुर, बाडवाला, जमनीपुर, रुद्रपुर, एंटनबाग, उदियाबाग, जीवनगढ़, भीमावाला, बदामावाला, बरोटी आदि क्षेत्रों से क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोफिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह, डाॅ शुभम डंग, डाॅ मोहित गोयल, डाॅ आकाश गुप्ता, डाॅ मनुश्री रावत, डाॅ भावना ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पहलः विधायक अग्रवाल ने गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन, 2000 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, विकासनगर के स्टाफ रेनूका नेगी, त्रिप्ती पंवार, सरिता रतूड़ी, प्राची पैन्यूली, रंजना बिंजौला, अनुपमा बिंजौला, वंश, रिया, विमल, निहारिका का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  संदेशः बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे परमार्थ निकेतन , कही ये बात

Most Popular

To Top