उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का विशेष न्यूरोलॉजी शिविर: विकासनगर में मरीजों को मिला निःशुल्क चिकित्सा परामर्श

विकासनगर। विकासनगर में, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून ने न्यूरोलॉजी के मरीजों के लिए विशेष निःशुल्क शिविर आयोजित किया। इस शिविर में, वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट डॉक्टरों ने लकवा, माइग्रेन, सिरदर्द, नसों की कमजोरी, और अन्य न्यूरोलॉजी संबंधित समस्याओं पर परामर्श प्रदान किया। शिविर में, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए कई मरीज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही, रविवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, उदियाबाग विकासनगर में शुरू हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन भी हुआ, जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉ यशपाल सिंह ने साझा योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

शिविर में हरबर्टपुर, विकासनगर, कालसी, हरीपुर, बाडवाला, जमनीपुर, रुद्रपुर, एंटनबाग, उदियाबाग, जीवनगढ़, भीमावाला, बदामावाला, बरोटी आदि क्षेत्रों से क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोफिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह, डाॅ शुभम डंग, डाॅ मोहित गोयल, डाॅ आकाश गुप्ता, डाॅ मनुश्री रावत, डाॅ भावना ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, विकासनगर के स्टाफ रेनूका नेगी, त्रिप्ती पंवार, सरिता रतूड़ी, प्राची पैन्यूली, रंजना बिंजौला, अनुपमा बिंजौला, वंश, रिया, विमल, निहारिका का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top