उत्तराखंड

विस सत्र का दूसरा दिन: प्रश्न काल में विपक्ष , उपनेता प्रतिपक्ष ने डेंगू को लेकर दागा सवाल

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। आज सत्र के दूसरे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

विपक्ष ने उठाया डेंगू का मामला

विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल शुरू हो गया है। नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्न काल में डेंगू का मामला उठाया। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया। कहा कि अभी तक प्रदेश में डेंगू से 5 लोगों की हुई है। इनमें से तीन मरीज कैंसर से ग्रसित थे। बताया कि 1 सितंबर तक प्रदेश में 746 डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 660 डेंगू मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। डेंगू से बचाव के उपचार पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शोध:SGRRU ‘‘बायोटेक फ्रंटियर्स 2025‘‘ में शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी 

विपक्ष की अतिक्रमण अभियान, आपदा, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति है। जबकि सरकार सदन में करीब 11100 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा सदन में राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत एक दर्जन विधेयकों को भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था:श्री झण्डे जी पर दर्शन मनौतियों के लिए अब लगा दूनवासियों का तांता

राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण समेत अन्य विधेयक भी होंगे पेश  

प्रदेश सरकार की ओर से आज अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। आज प्रश्न काल भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी की बड़ी घोषणा, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए बनेगी ठोस नीति

Most Popular

To Top