उत्तराखंड

विस मानसून सत्र का दूसरा दिन: विपक्ष को मिलेगा सवाल उठाने का मौका, पेश होगा अनुपूरक बजट

Advertisement

आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। आज भी सत्र के दौराम हंगामा होने के आसार हैं। लेकिन इस बीच सत्र के आज ही संपन्न होने की चर्चा भी है। माना जा रहा है कि दूसरे दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही इसी दिन पारित कर सकती है। वहीं 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर्व पर सार्वजनिक अवकाश है। मंत्री, विधायक भी जन्माष्टमी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जल्दी होगा जहरीला धुआं मुक्त, सीएनजी बसों का होगा प्रवेश

अनुपूरक बजट के साथ ही अध्यादेश होंगे पेश

बता दें कि राज्य सरकार ने 8 सितंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित करने की घोषणा की  है। सत्र का पहला दिन दिवंगत विधायकों के निधन पर शोक संवेदना में चला गया। 6 सितंबर यानि आज सदन में अनुपूरक बजट के साथ ही अध्यादेशों और अन्य विधेयकों को पेश किया जाएगा। विधानसभा के गलियारों में बुधवार को सत्र संपन्न होने की चर्चाएं थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: आवास विभाग द्वारा 10 हजार 500 करोड़ के निवेशों का ऐलान

देर रात तक चल सकता है सत्र

जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए माना जा रहा है बजट पारित करने के लिए सत्र देर रात तक चल सकता है। हालांकि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर चलाने का एजेंडा तय हुआ है। उधर , विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023: नई ऊर्जा और रोजगार के संभावनाओं की ओर कदम

Most Popular

To Top