उत्तराखंड

धनतेरस पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने की गौमाता की सेवा , कहा- समृद्धि की प्रतीक है गाय

धनतेरस के त्यौहार के साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत आज से देशभर में हो गई है। धनतेरस के दिन वाहन, सोना और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं।

साथ हीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस के अवसर पर गौमाता की सेवा की और सभी से गौमाता के पालन एवं संरक्षण की अपील भी की। इस मौके पर, सीएम धामी ने गौमाता की सेवा के दौरान अपनी कुछ तस्वीरें ऑफिशियल हैंडल के माध्यम से साझा की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

धनतेरस के इस विशेष मौके पर, सीएम धामी ने एक पोस्ट के माध्यम से लिखा, ‘आरोग्य एवं समृद्धि के पावन पर्व धनतेरस के अवसर पर प्रातः काल गौमाता की सेवा की। सनातन संस्कृति में गाय को माँ का स्थान दिया गया है और गौ सेवा की परंपरा को सदियों से सबसे पवित्र अनुष्ठानों में से एक माना गया है। पशुधन के रूप में गौपालकों के लिए गाय समृद्धि का प्रतीक है। आइए हम सभी गौमाता के पालन एवं संरक्षण के लिए संकल्पित हों।’

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

इनके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुए लिखा, ‘देश के सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है की भगवान धन्वंतरी की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई उर्जा मिलती रहे।’

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

 


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top