उत्तराखंड

जिम्मेदारी:रामलाल नौटियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लोकसभा पौड़ी के सोशल मीडिया सह-संयोजक

गढ़वाल:रामलाल नौटियाल को लोकसभा पौड़ी का सोशल मीडिया सहसंयोजक बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने खुशी जताई है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, और पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी की संस्तुति पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। क्षेत्र में विभिन्न कांग्रेसी नेताओं ने रामलाल नौटियाल को बधाई दी और इसे पार्टी के लिए एक मजबूत कदम माना।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर भंडारी, सेवादल जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंद, नगर पंचायत कीर्ति नगर के अध्यक्ष दीपक थपलियाल, पीसीसी सदस्य मोहन आनंद डोभाल, और अन्य कई कांग्रेसी नेताओं ने भी इस कदम की सराहना की। सभी ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी 2027 के चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श

रामलाल नौटियाल ने प्रदेश हाई कमान, प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, करण मेहरा, और अन्य नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह कांग्रेस की रीति और नीति को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  परामर्श: SRHU का श्यामपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 114 ग्रामीणों को मिला विशेषज्ञ परामर्श

The Latest

To Top