उत्तराखंड

शपथ:नगरपालिका मुनिकिरेती का शपथ ग्रहण समारोह,सभासदो ने भी ली शपथ,भड्डू की दाल-भात से आई रसयांण

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती की पहली महिला नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने। इस दौरान लोगों ने भड्डू की दाल-भात का स्वाद चखा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण करते हुए नीलम बिजल्वाण ने कहा कि जनता ने जो अशीर्वाद उनपर जताया है। उनके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता आभार भी जताया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष साथ ही 11 वार्डों सभासदों ने भी शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

The Latest

To Top