उत्तराखंड

शपथ:ऋषिकेश मे छोटी सरकार का हुआ शपथ ग्रहण,मेयर शंभू सहित 40 पार्षदों ने भी ली शपथ

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद पर विजय श्री हासिल करने वाले भाजपा के प्रत्याशी शंभू पासवान ने 40 नव निर्वाचित पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण की। श्री भरत मंदिर मैदान में आयोजित समारोह में डीएम सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर और उसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के कई लोग साक्षी बने। शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर शंभू पासवान ने दावा किया कि शहर की सरकार का जो गठन हुआ है, उस सरकार को शहर के विकास के लिए बेहतर रूप से चलाया जाएगा। सभी पार्षद बोले कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। समारोह में पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित मेयर और सभी 40 पार्षदों को जीत और शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर का विकास कैसे होता है इसे अब शहर के लोग देखेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देने के बाद अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का दावा किया।

यह भी पढ़ें 👉  आरोप: नहर किनारे लगे पेड़ काटने वालो पर वन विभाग कर्मचारी मेहरबान,अधिकारियों पर FIR की मांग

Most Popular

To Top