खून नालियों मे नहीं,नाडियों मे बहे,महंत इन्दिरेश अस्पताल मे हुआ रक्तदान


देहरादून। बीते बुधवार 2025 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 33 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पार्षद संतोख सिंह नागपाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कालिका मंदिर मार्ग स्थित श्री गुरुद्वारा अमृत दरबार में आयोजित किया गया। बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजीव विज द्वारा बताया गया कि आयोजन में मुख्य रूप से राजपुर रोड विधानसभा विधायक खजान दास , देहरादून नगर निगम मेयर सौरभ थपलियाल, पुनीत मित्तल प्रदेश कोषाध्यक्ष, अनिल गोयल जी एवं महानगर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल व अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, विशाल गुप्ता, विजय कोहली, योगेश व्यास, हरजीत सिंह, सतीश साहनी, रमन अलग, चंदन दुआ, तरनदीप सिंह मनी आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में मुख्य रूप से गुरुद्वारा श्री गुरु अमृत दरबार के प्रबंधक कमेटी के समस्त सदस्यों में संजय कुकरेजा, दलजीत सिंह, भूषण साहनी, मनोज साहनी, सतीश साहनी, अनित ननकानी, हरजीत सिंह रिंकू, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के समन्वयक अमित चंद्रा के नेतृत्व में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 195 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया । संतोख नागपाल द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473