मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को मनरेगा से जोड़ने के लिए अनुरोध किया.


Dehradun , 18 नवंबर . प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से Saturday को हाथी बड़कला स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय किसान संगठन (टिकैत) उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने भेंट की. इस दौरान किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री को किसानों से संबंधित कई विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया. उन्होंने मंत्री से किसानों को मनरेगा से जोड़ने के लिए अनुरोध किया. इस पर मंत्री ने सम्बंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया.
हरिद्वार जनपद में, किसान संगठन ने कृषि मंत्री से मिलकर किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध होने वाले कृषि यंत्रों को मार्केट रेट पर उपलब्ध कराने, और विभिन्न फसलों की दवाइयों की गुणवत्ता सहित कई मांगें प्रस्तुत की। मंत्री ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करके किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने किसान संगठन के प्रतिनिधियों को समस्याओं के निराकरण की दिशा में आश्वासन दिया, और सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान होने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी,मंडल संगठन मंत्री सरदार इंद्रजीत सिंह, संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह, सरदार प्रिंस युवा, राव शौकीन, मीडिया प्रभारी महानगर राव गुलफाम आदि उपस्थित थे.




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473