मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला जनप्रतिनिधियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर किया सम्मानित
ऋषिकेश। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम डॉ अग्रवाल ने महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता साह, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व पंचायत सदस्य रुक्मणी व्यास, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, प्रधान खदरी खड़कमाफ संगीता थपलियाल, प्रधान गुमानी वाला दीपिका व्यास, पार्षद बापू ग्राम रश्मि देवी, पार्षद सुमन विहार लक्ष्मी रावत, पार्षद मुखर्जी मार्ग रीना शर्मा, प्रधान हरिपुर कला गीतांजलि ज़खमोला, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल को सम्मानित किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में मातृ शक्ति को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे हैं। कहा कि वह घर, मोहल्ला सौभाग्यशाली होता है जहां माता का गुणगान होता है और जो इसमें सम्मिलित होता है माता की उस पर विशेष कृपा होती है। कहा कि हर परिस्थिति में हमें माता का साथ मिलता है। हमारी सनातन संस्कृति को बचाने में भी माता का गुणगान आवश्यक है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को हमारी सरकार उचित सम्मान देने की दिशा में कदम उठा रही है। चाहे केंद्र सरकार हो, जिन्होंने महिलाओं के लिए लोकसभा व राज्य की विधानसभाओ के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण किया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार ने भी सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण लाकर मातृशक्ति को समुचित सम्मान दिया है, जिसकी वह हकदार हैं। इस मौके पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, मनोज ज़ख्मोला आदि उपस्थित रहे।